Authors

Keep in touch

Piyush Rahate 'Pyar'

"दिल से शायर, पेशे से सॉफ्टवेर इंजीनियर और संयोग से फोटोग्राफर" कुछ इस तरह खुद को परिभाषित करता हूँ। नाम पीयूष है और तख़ल्लुस रखता हूँ: 'प्यार'। कोशिश रही है कि रचनाओं में पीयूष का 'प्यार' और प्यार का 'पीयूष': दोनों झलकें। बहुत उम्दा तो नहीं लिखता पर उम्मीद है पाठकगण, कि आपका मनोरंजन कर सकता हूँ। अभियक्ति कुछ ऐसी है कि खुद को शृंगार रस का कवि कहता हूँ। ग़ालिब से गुलज़ार तक, बद्र से फ़राज़ तक सब को पढ़ता हूँ, तो मेरी रचनाओ में आपको इन महानुभावों की झलक दिखे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। शायरी वैसे तो मुझे विरासत में मिली, पिताजी काफी अच्छी कवितायें लिखते थे इसी वजह से बचपन से तुकबन्दियाँ करता आ रहा हूँ। अब इतने बरसों बाद जाकर कुछ ऐसा लिख पा रहा हूँ जो सोचता हूँ आपके समक्ष रख सकता हूँ। ये जो मेरी पहली किताब आप पाठकों के बीच आ रही है इसके पीछे दो लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। सबसे पहले मेरे पिताजी जिनसे आशीर्वाद में ही कला प्राप्त हुयी। वो आज हमारे बीच नहीं हैं, पर देखकर खुश होंगे कि मैंने उनकी विरासत को ठीक-ठाक संभाल लिया है। और दूसरा नाम है 'ज़िन्दगी', जो इस किताब की प्रेरणा है। वो न होती तो मैं शायद इतनी मेहनत नहीं करता, इस किताब को किताब का रूप देने में। प्रथम प्रयास है, इसलिए आप सभी पाठकगण से निवेदन है कि अपनी प्रतिक्रियाएँ मुझ तक पहुँचायें, ताकि और बेहतर लिख सकूँ। आप मुझे facebook (http://www.facebook.com/piyush.rahate) पर लिख सकते हैं या फिर ई-मेल(piyush.rahate@yahoo .com) कर सकते हैं।




 

 
Books By Piyush Rahate 'Pyar'

116 Chaand ki Raatein

116 Chaand ki Raatein
Piyush Rahate 'Pyaar'
ISBN: 9789381696170
Poetry

$15